Darbhanga News: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय व कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में डिग्री पार्ट टू के पूर्ववर्ती छात्रों को परीक्षा देने का मौका दिया है. मिथिला विश्वविद्यालय ने तीन सत्र के छात्रों को तो संस्कृत विवि ने उपशास्त्री एवं शास्त्री के एक-एक सत्र के छात्रों को यह सुविधा उपलब्ध करायी है. दोनों विवि ने परीक्षा को लेकर आवेदन की तिथि जारी कर दी है.
मिथिला विवि में छह से 20 जून तक आवेदन
लनामिवि ने स्नातक द्वितीय खण्ड सत्र 2020-23, 2021-24 एवं 2022-25 के प्रोन्नत व अनुतीर्ण छात्रों को परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.inmu.ac.in पर ऑनलाइन माध्यम से बिना विलंब शुल्क के छह से 20 जून तक, विलंब शुल्क के साथ 21 से 25 जून तक परीक्षा फार्म स्वीकार किया जाएगा. ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा फार्म में त्रुटि सुधार 26 एवं 27 जून को हो सकेगा. विवि ने छात्रों से कहा है कि ऑनलाइन भरे गये परीक्षा फार्म की प्रिन्टेड कापी अपने-अपने कालेज में निश्चित रूप से जमा कर देंगे. प्रधानाचार्यों से कहा है कि छात्र-छात्राओं द्वारा जमा परीक्षा फार्म की प्रिन्टेड कापी सहित एक समेकित सूची बना कर विवि के परीक्षा विभाग में निर्धारित अंतिम तिथि के दो दिनों के बाद अवश्य जमा करा दें.
संस्कृत विवि में चार से छह जून तक आवेदन की तिथि
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय ने उपशास्त्री (सत्र 2022-24) एवं शास्त्री प्रतिष्ठा/सामान्य द्वितीय खण्ड (सत्र 2021-24) के पूर्ववतीं छात्रों के लिये ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार बिना विलंब शुल्क के चार से छह जून तक, सामान्य विलंब शुल्क के साथ सात से 10 जून तक तथा विशेष विलंब शुल्क के साथ 11 से 14 जून तक परीक्षा फार्म स्वीकार किया जाएगा. परीक्षा 23 जून से संभावित है. ऑनलाइन परीक्षा फार्म एवं पंजीयन विवि की वेबसाइट www.ksdsu.ucanapply.com पर भरना है.
गैर संबंधन वाले कॉलेजों के छात्र नहीं भर सकेंगे फॉर्म
इधर, विवि ने कहा है कि इस सत्र में जिन कालेजों का संबंधन, राज्यपाल सचिवालय/बिहार सरकार से प्राप्त नहीं है, वैसे कालेज की ओर से अगर परीक्षा फार्म एवं पंजीयन भरा जाता है, तो इसकी सारी जवाबदेही प्रधानाचार्य की होगी. शास्त्री द्वितीय खण्ड सत्र 2021-24 के पूर्ववर्ती छात्र को शास्त्री तृतीय खण्ड सत्र 2022-25 के साथ परीक्षा फार्म नहीं भरना है. परीक्षा फार्म भरने के लिये एबीसीडी आइडी अनिवार्य है. छात्रों से कहा गया है कि उपशास्त्री सत्र 2022-24 में पूर्ववर्ती छात्रों के रूप में वही छात्र परीक्षा फार्म भरेंगे, जिनका पूर्व से इस सत्र में कालेज की नामांकन पंजी में नाम दर्ज है. प्रधानाचार्य से कहा गया है कि शुल्क सहित परीक्षा फार्म भरने के बाद इसे डाउनलोड करते हुये सत्यापित कर एक प्रति विवि के परीक्षा विभाग में 17 जून तक उपलब्ध करा देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है