Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर निवासी ललिता देवी को झांसा देकर बदमाश उनके सोने की चेन व चूड़ी ले उड़े. मामले को लेकर उनकी ओर से लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उनका कहना है कि वह लहेरियासराय स्थित महावीर मंदिर से पूजा कर वापस अपने घर रिक्शा से लौट रही थी. रास्ते में एक व्यक्ति ने रिक्शा को रोक लिया और कहा कि यहां बहुत छीना-झपटी होती है. आप अपने सोने की चेन व चूड़ी को निकालकर पर्स में रख लीजिए. उनके चेन व चूड़ी को निकालते ही उस व्यक्ति ने दोनों जेवर को लेकर एक कागज में लपेटकर उन्हें दे दिया. उन्होंने कागज में लपेटे जेवर को पर्स में रख लिया. घर पहुंचने पर देखा कि कागज में लह की एक चूड़ी है. इसके बाद उन्हें अहसास हुआ कि वह ठगी की शिकार हो गयी है. इस संबंध में लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

