Darbhanga News: दरभंगा. महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह मेमोरियल कालेज में “आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस व सतत विकास ” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. विषय प्रवेश कराते हुए प्रधानाचार्य डॉ शंभु कुमार यादव ने कहा कि एआइ का सही इस्तेमाल मानवता के लिए फायदेमंद हो सकता है. गलत इस्तेमाल जोखिम भरा हो सकता है. पीजी राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो. मुनेश्वर यादव ने कहा कि एआइ को इंटेलीजेंट वैज्ञानिकों ने बनाया है, न कि एआइ ने खुद को बनाया है. एआइ समय की मांग हो सकती है, लेकिन यह मानव बुद्धिमत्ता का तोड़ नहीं है. डॉ मंजरी नाथ ने कहा कि एआइ का उपयोग कृषि में सुधार के लिए किया जा सकता है. इससे मिट्टी की जांच और मौसम का पूर्वानुमान में लगाया जा सकता है. डॉ अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि एआइ का प्रयोग प्राचीन काल में भी था. डॉ उमा गुप्ता ने कहा कि वर्तमान युग डाटा का है. डाटा का संकलन करना महत्वपूर्ण है. इस युग में सबसे बड़ी चुनौती डाटा की गोपनीयता को बरकरार रखना है. संचालन डॉ सतीश कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनिल कुमार चौधरी ने किया. स्वागत गान डॉ चंद्रनाथ मिश्र के संयोजकत्व में प्रस्तुत किया गया. मौके पर डॉ मनोज कुमार वर्मा, डॉ सुबोध चंद्र यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

