Darbhanga News: सदर. शाहपुर चौक से मखनाही जानेवाली मुख्य सड़क पर चक्का गांव स्थित आरसीसी पुल का हाल बदहाल है. यह कभी भी ध्वस्त हो सकता है. करीब 15 साल पहले इस पुल का उद्घाटन तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया था. इस पुल का पश्चिम दिशा की ओर एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है. आरसीसी की मोटी ढलाई टूट कर गिर गयी है. कई जगहों से छड़ बाहर निकल आयी हैं और पुल की सतह पर गहरी दरारें पड़ गयी हैं, बावजूद इस पुल से प्रतिदिन भारी वाहनों की आवाजाही हो रही है. वहीं चक्का गांव सहित आसपास के लोगों को इस पुल से गुजरते समय डर बना रहता है. रात के अंधेरे में तो बाइक सवारों के लिए यह पुल और भी खतरनाक बन जाता है. स्थानीय मुकेश यादव बताते हैं कि यह पुल अब जानलेवा हो गया है. जल्दी कुछ नहीं किया गया तो बड़ा हादसा तय है. मालूम हो कि यह सड़क क्षेत्र के लिए प्रमुख मार्ग है. इससे शाहपुर, मखनाही, चक्का सहित कई गांव जुड़े हैं. इसी रास्ते से व्यापारिक सामान सब्जी, दूध, अनाज आदि की ढुलाई होती है. ट्रैक्टर, ट्रक, पिकअप व बाइक इस पुल से हर रोज सैकड़ों की संख्या में गुजरती हैं, परंतु इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. ग्रामीणों ने इस पुल को अविलंब दुरुस्त कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

