7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: गणित व रसायनशास्त्र के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को थोड़ा उलझाया

Darbhanga News:पारा मेडिकल इंटर (पीएम) व पारा मेडिकल मैट्रिक (पीएमएम) प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को शहर के 15 केंद्रों पर शांतिापूर्वक संपन्न हो गयी.

Darbhanga News: दरभंगा. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित पारा मेडिकल इंटर (पीएम) व पारा मेडिकल मैट्रिक (पीएमएम) प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को शहर के 15 केंद्रों पर शांतिापूर्वक संपन्न हो गयी. इस दौरान पीएम की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक तथा पीएमएम की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से 4.15 तक ली गयी. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगे थे. सीसीटीवी कैमरे व वीडियोग्राफी से निगरानी की जा रही थी. प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दीवार घड़ी लगायी गयी थी. दोनों पालियों की परीक्षा में आवंटित 9932 के विरुद्ध 7945 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. वहीं 1987 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा के उपरांत अपने साथ ओएमआर शीट व प्रश्न पत्र ले जाने की अनुमति नहीं थी. परीक्षार्थियों की गहन जांच थ्री लेयर में की गयी. केंद्र के मुख्य द्वार पर प्रवेश पत्र की जांच के साथ-साथ बायोमेट्रिक पद्धति से भी जांच की गयी. प्रथम पाली में परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह आठ बजे से 10.30 बजे तक दी गयी. विशेष परिस्थिति में लेट होने का कारण दर्शाने पर उन्हें 10.45 बजे तक इंट्री दी गयी. इसी प्रकार दूसरी पाली में परीक्षार्थियों को दोपहर एक बजे से 1.30 बजे तक प्रवेश मिला. विशेष परिस्थिति में 1.45 बजे तक एंट्री दी गयी. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी की टीम लगातार प्रत्येक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करती दिखी. मारवाड़ी उच्च विद्यालय केंद्र से प्रथम पाली में पीएम इंटर की परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थी मुजाहिद, अंजुम आरा, यासमीन, तबस्सुम, संतोष, अजय, राहुल आदि ने बताया कि परीक्षा में तीन सौ अंकों के प्रश्न पूछे गये थे. इसमें सौ अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए. वहीं सामान्य विज्ञान, गणित, अंग्रेजी व हिंदी से प्रश्न पूछे गए थे. गणित के प्रश्नों ने उलझाया. रसायन विषय के कुछ प्रश्न सिलेबस से बाहर के थे. नेगेटिव मार्क्स के डर से सोच-समझकर प्रश्नों को हल कर रहे थे. समय भरपूर रहने की वजह से 75 प्रतिशत प्रश्नों को हल किया. उम्मीद है कि अच्छे मार्क्स आयेंगे. इधर राज उच्च विद्यालय केंद्र से दूसरी पाली में पीएमएम मैट्रिक की परीक्षा देकर बाहर निकले सुमन कुमार, दिनेश कुमार, सुनीता कुमारी, विवेक चौधरी, अशोक महतो आदि ने बताया कि सामान्य विज्ञान (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान), गणित, अंग्रेजी और हिंदी विषय से तीन सौ अंकों के प्रश्न पूछे गए थे. सामान्य विज्ञान से 125 अंक के प्रश्न पूछे गए थे. गणित, अंग्रेजी, हिंदी विषय से 15-15 प्रश्न 75-75 अंकों के पूछे गये थे. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ थे. नेगेटिव मार्क की वजह से सभी प्रश्नों का उत्तर सोच-समझकर दे रहे थे. इस वजह से सामान्य विज्ञान के कई प्रश्न जानकारी रहते हुए छूट गये. कोट:::::::::::::::::: पूर्व तैयारी की वजह से किसी भी केंद्र से परीक्षार्थियों के निष्कासन की खबर नहीं है. दो पालियों में आयोजित परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गयी. -नीरज कुमार दास, जिला मुख्य सहायक परीक्षा नियंत्रक सह अपर समाहर्ता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel