Darbhanga News: दरभंगा. मुखिया महासंघ के जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी के नेतृत्व में पदभार ग्रहण करने पर डीएम कौशल कुमार का स्वागत किया गया. वहीं पूर्व डीएम व सारण के प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन तथा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी को सम्मानित किया गया. मुखिया संघ से जुड़े मुखियाओं ने कहा कि नए डीएम निवर्तमान डीएम के तर्ज पर जिले में विकास के कार्यों को और गति देंगे. कहा कि राजीव रौशन के कार्यकाल की जितनी तारीफ की जाए वह कम है. नये डीएम से कहा कि नियमित जनता दरबार का आयोजन हो तथा जनप्रतिनिधियों के लिए विशेष तौर पर सप्ताह में एक दिन समय निकाला जाये. जिले में बेहतर शांति व्यवस्था की उम्मीद एसएसपी से जतायी गयी. मौके पर बहादुरपुर प्रखंड अध्यक्ष श्याम नंदन यादव, बहेड़ी प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, मेकना बैदा के मुखिया दयाराम मुखिया, जलवाड़ मुखिया मनोज कुमार सिंह, मुखिया महासंघ के संरक्षक अहमद अली तमन्ने, बहादुरपुर मुखिया सुरेश कामत, अमित भास्कर, शरद कुमार सिंह, रवि शंकर सिंह आदि मौके पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है