9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: बैंक के भीतर से दवा व्यवसायी का 3.81 लाख रुपये लेकर भाग गया बदमाश

Darbhanga News:नगर थाना क्षेत्र स्थित एक बैंक में रुपये जमा कराने गये दवा व्यवसायी के कर्मी से बदमाशों ने 3.81 लाख रुपये लूट लिये.

Darbhanga News: दरभंगा. नगर थाना क्षेत्र स्थित एक बैंक में रुपये जमा कराने गये दवा व्यवसायी के कर्मी से बदमाशों ने 3.81 लाख रुपये लूट लिये. भाग रहे एक बदमाश को कर्मी ने पकड़ लिया. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. हालांकि दो बदमाश कैश लेकर भाग निकले. गिरफ्तार बदमाश की पहचान बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के सोगरहा निवासी विकास मिश्रा उर्फ अभय मिश्रा के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दरभंगा टॉवर स्थित एक होलसेल दवा दुकानदार का कर्मी गणेश मंदिर चौक स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में रुपया जमा कराने गया था. बैंक में रुपये से भरा थैला बगल में रखकर वह किसी अन्य व्यक्ति का स्लीप भरने लगा. बदमाश वहां पहले से सक्रिय था. दूसरे व्यक्ति का स्लीप भरने के क्रम में ही दो बदमाश उसका रुपये से भरा थैला लेकर भागने लगा. उसके पीछे तीसरा बदमाश भी भागा, जिसे दवा व्यवसायी के कर्मी ने खदेड़कर पकड़ लिया. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस वहां पहुंच गयी. पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश से भाग निकले दोनों बदमाश के विषय में पूछताछ की जा रही है.

बैंक के सुरक्षकर्मी की सामने आयी लापरवाही

बताया जाता है कि इस मामले में बैंक के सुरक्षा गार्ड की लापरवाही भी सामने आयी है. घटना के दौरान वह गेट पर पहरा नहीं दे रहा था. पुलिस का कहना है कि वह अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहता, तो भाग निकले बदमाशों को भी पकड़ा जा सकता था. थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि बैक के वरीय अधिकारियों को सुरक्षाकर्मी की लापरवाही के विषय में लिखा जा रहा है.

कहते हैं एसएसपी

जैन फार्मा का स्टाफ बैंक में रुपये जमा कराने गया था. इस दौरान तीन अन्य व्यक्ति उसे बातों में उलझा कर रुपये से भरा बैग लेकर भाग गये. एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार होने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, एसएसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel