Darbhanga News: सिंहवाड़ा. माधोपुर, भराठी, बनौली और बसतबाड़ा सहित चार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेमचंद ने किया. निरीक्षण के दौरान माधोपुर एवं बनौली हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर परिसर में गंदगी देख प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सीएचओ दिनेश महावत एवं सीएचओ अभिषेक मेहरा सहित कार्यरत कर्मियों को फटकार लगाई. सेंटर को साफ- सुथरा रखने के निर्देश दिए. भराठी में एएनएम सीता कुमारी एवं बेबी कुमारी को स्वास्थ्य सुविधा से संबंधित कई निर्देश दिया. बसतवाड़ा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर तैनात एएनएम शोभा कुमारी से टीकाकरण, परिवार नियोजन सहित अन्य कार्यों के संबंध में जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

