Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय स्थित लक्ष्मीपुर में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी कार्यालय परिसर में भवन निर्माण को लेकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने सोमवार को भूमि पूजन किया. इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई. राज्यपाल ने कहा कि भवन निर्माण होने के बाद रेड क्रॉस सोसाइटी और ज्यादा प्रभावी और सुचारू रूप से काम करेगी. इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी मानवता को समर्पित संस्था है. यह आपदा के समय और सामान्य परिस्थितियों में भी पीड़ित लोगों, गरीब लोगों के कल्याण के लिए निरंतर सहायता कार्य करती है. कहा कि मानव जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए संस्था प्रतिबद्ध है. यह संस्था मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, स्वैच्छिक सिद्धांत पर कार्य करता है. कहा कि अगर हम सभ्य और सुसंस्कृत जीवन चाहते हैं, तो स्वार्थ से ऊपर उठकर कार्य करना होगा. कहा कि जो संस्था जन कल्याण के कार्यों में लगी है, उसका जितना भी उत्साहवर्धन हो, करना चाहिए. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, विधायक विनय कुमार चौधरी, मुरारी मोहन झा, महापौर अंजुम आरा, जिप अध्यक्ष सीता देवी, डीएम राजीव रोशन, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, रेडक्रॉस बिहार के चेयरमैन डॉ विनय बहादुर सिन्हा, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ राज अरोड़ा, मनमोहन सरावगी, कुमार आदर्श, राजेश बोहरा, नीरज खेड़िया, आयुषी बैरोलिया आदि मौके पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है