Darbhanga News: हनुमाननगर. मोरो थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इस गांव के महेश मिश्रा के 27 वर्षीय पुत्र भारतेंदु कुमार ने देहरादून की रहने वाली 45 वर्षीय सोनी से इसी साल मार्च में दरभंगा कोर्ट में नोटरी शपथ के माध्यम से शादी की थी. महिला बचपन से किन्नर थी. 2021 लिंग परिवर्तन कराकर महिला बनी थी. भारतेंदु देहरादून में सोनी के किन्नर ग्रुप का कार चलता था. इस दौरान दोनों में प्यार हो गया. उसके बाद सोनी ने अपना लिंग परिवर्तन कर महिला बन गयी. उसके बाद देहरादून में दोनों ने शादी कर ली. पति-पत्नी के रूप में रहने लगे. युवक ने अपने घर वालों को कुछ भी नहीं बताया, लेकिन देहरादून में जब इस दंपती को कुछ कठिनाई हुई तो दोनों गांव आए. परिजनों को मनाया. परिजनों ने कोर्ट मैरिज करने की सलाह दी. इस बीच लड़के के भाई सुभाष के नाम से स्कॉर्पियो खरीदा गया. मकान भी नए ढंग से बनने लगे, लेकिन सोनी परिवार में एडजस्ट नहीं कर पा रही थी. दोनों अपना मोबाइल बंद कर बिना किसी को बताये घर से निलल गये. परिजनों को लगा कि शायद देहरादून गये होंगे. इसी बीच नेपाल के सिरहा जिले की रहने वाली सोनी को अपना बहन बताने वाली दसनी देवी ने मोरो थाना में आवेदन देकर अपनी बहन सोनी की हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने बताया कि उसकी बहन सोनी देवी जन्म से किन्नर थी. वह 20 साल तक घर पर ही रही. इसके बाद देहरादून चली गई. वहां से वह मोबाइल से परिवार से बात करती थी. बीच-बीच में घर भी आती थी. उसने लिंग परिवर्तन कराया. शादी के बाद सोनी अपने पति के साथ नेपाल आई. 12 दिन रही. फिर ससुराल लौट गई. 12 मई को सोनी ने भागवत मेला में नेपाल आने की बात कह गयी थी, लेकिन वह नहीं आई. फोन बंद मिला. 25 मई को आवेदिका अपने संबंधियों के साथ बहन के ससुराल माधोपुर पहुंची. भारतेंदु के परिजनों से बहन सोनी के बारे में पूछा तो सभी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. आवेदिका ने आरोप लगाया कि सोनी देवी के पास 25 भर सोने के जेवर थे, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए है. साथ ही एक करोड़ रुपए नकद भी थे. यह सब उसके पति भारतेंदु कुमार, उसके माता-पिता, छह भाइयों और चाचाओं ने मिलकर हड़प लिया. उसने सोनी की हत्या की भी आशंका जाहिर की है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष पायल भारती ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है