Darbhanga News: दरभंगा. एक कुत्ते ने मोतिहारी से वाया दरभंगा, दिल्ली तक हलचल मचा रखा है. रक्सौल स्टेशन पर पामेलियन नश्ल के कुत्ते को किसी ने ट्रेन में बांध दिया था. वहां से डेढ़ घंटे लेट से खुलकर समस्तीपुर से वापस लौट रही ट्रेन से कुत्ते को दरभंगा में उतारा गया. इस दौरान उसने जीआरपी के दो जवानों को काट लिया. एक पिंजड़े में बंद कर वार्ड 21 के हरिबोल पार्क में उसे रखा गया है. सोशल मीडिया पर कुत्ता को प्रताड़ित करने की खबर पर मेनका गांधी की संस्था ने स्थानीय अधिकारियों से बात की है. बताया जाता है कि कुत्ता अब तक पांच को काट चुका है. पार्षद नवीन सिन्हा की देखरेख में रखा गया जानकारी के अनुसार शनिवार को पालतू कुत्ता, जो संभवतः पागल हो गया है, उसे किसी ने रक्सौल रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन की बोगी में जंजीर से बांध दिया. नजदीक जाने पर उसने कई लोगों को काट लिया. जानकारी मिलने पर आरपीएफ ने बोगी को सील कर ट्रेन को वहां से रवाना किया. दरभंगा होते हुए ट्रेन समस्तीपुर पहुंच गई. वापसी में जब गाड़ी दरभंगा पहुंची, तो आरपीएफ ने पूरी तैयारी के साथ उसे नीचे उतारा. इस क्रम में कुत्ते ने दो जवानों को काट लिया. उसे किसी तरह एक कमरे में रखकर नगर निगम से संपर्क किया गया. रविवार होने के कारण कोई व्यवस्था नहीं हो सकी. इसके बाद कुत्ते के शौकीन पार्षद नवीन सिन्हा से बात की गयी. नवीन सिन्हा ने नगर निगम, वन विभाग एवं पशु चिकित्सालय के सहयोग से उसे पिंजरा में डाल कर उसे अपने वार्ड में रख लिया है. नवीन सिन्हा सहित निगम कर्मी प्रभात कुमार, मुन्ना राम उसकी देखरेख कर रहे हैं. बताया जाता है कि इस दौरान किसी ने सोशल मीडिया पर कुत्ता को प्रताड़ित करने, जहर देकर मारने की कोशिश की सूचना मेनका गांधी की संस्था को दे दी. संस्था की ओर से इसे लेकर यहां के अधिकारियों को फोन आने की बात कही जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

