Darbhanga News: दरभंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल को लेकर आयोजित कार्यशाला में वक्ताओं ने इसे देश के लिए स्वर्णिम काल करार दिया. कहा कि इस अवधि में नारी सशक्तिकरण से लेकर कृषक कल्याण, आर्थिक उत्थान से लेकर सांस्कृतिक पुनर्जागरण, डिजिटल क्रांति से लेकर विश्व पटल पर प्रतिष्ठा तक भारत ने शिखर छुआ. सोमवार को पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में कार्यक्रम प्रभारी सह जिला महामंत्री सुजित मल्लिक ने कहा कि जन-धन योजना, डिजिटल इंडिया और यूपीआइ सरीखे पहलों के माध्यम से देश को पेपर लेस, लाइन लेस एवं टाइम लेस बनाते हुए पीएम ने विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है. धारा 370 का उन्मूलन, राम मंदिर का निर्माण, तीन तलाक की समाप्ति, ऑपरेशन सिंदूर सरीखे निर्णायक कदमों ने राष्ट्रीय स्मिता एवं स्वाभिमान को नया आयाम दिया है. इस अवसर पर बूथ सशक्तिकरण अभियान के जिला प्रभारी सह पार्टी के जिला महामंत्री विजय चोधरी ने बूथों को मजबूत बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सहित पूरी एनडीए को अधिकाधिक सफलता मिलेगी. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास की मूल भावना से भारत ने अंत्योदय से राष्ट्रोदय तक की यात्रा तय की है. यह विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की आधारशिला बन गयी है. कार्यशाला के दौरान पिछले दिनों भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए पुलिसिया लाठीचार्ज के खिलाफ एसडीओ एवं एसडीपीओ के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया. विकसित भारत का अमृतकाल विषयक इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष विकास रजक ने की. संचालन महामंत्री विजय चौधरी ने किया. संतोष पोद्दार के धन्यवाद ज्ञापन से संपन्न इस कार्यशाला में जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, जिला उपाध्यक्ष राजेश रंजन, सुनील चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी, कोषाध्यक्ष बबलू पंजियार, सुंदर लाल चौधरी, मीरा देवी, आरती देवी, विनोद सिंह यादव, प्रेम कुमार मिश्र रिंकू, शिव शंकर सिंह, प्रदीप मंडल, पृथ्वी कुमार, रमेश झा, राजू कुमार झा, वीणा देवी, गुलशन कुमार, जयगोपाल चौधरी सहित मंडल अध्यक्षगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

