Darbhanga News: दरभंगा. बाल अधिकार संरक्षण आयोग बिहार सरकार की सदस्य संगीता ठाकुर एवं डॉ ज्योति ने पर्यवेक्षण गृह, बाल गृह एवं प्रेम जीवर स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया. विधि व्यवस्था से लेकर साफ- सफाई एवं लालन-पालन का स्थिति देख टीम के सदस्य संतुष्ट दिखे. कुछ बिंदुओं पर दिशा निर्देश भी दिया. संगीता ठाकुर ने बताया कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना है. यह बच्चों से संबंधित कानूनों, नीतियों और कार्यक्रमों की समीक्षा और निगरानी करता है. आयोग को जानकारी मिली थी कि पर्यवेक्षण गृह में एक बालक के साथ घटना घटी थी. मामले की जांच चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

