Darbhanga News: हनुमाननगर. दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर छोटी डिहलाही लाइन होटल के निकट सड़क किनारे मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. अहले सुबह स्थानीय लोगों व राहगीरों की नजर शव पर पड़ी. खबर फैलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने इसकी सूचना विशनपुर थाना को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त करने की कोशिश की. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना से मौत की आशंका जतायी जा रही है. मृतक पंचायत चुनाव प्रचार का टीशर्ट पहन रखा था, जिसपर सिमरी थाना क्षेत्र के जलवार पंचायत चुनाव में प्रत्याशी रहे मनोज कुमार का नाम व मोबाइल नंबर अंकित था. फोटो भेजने पर रामपुरडीह के मुखिया श्याम कुमार राय ने उसकी पहचान अपने पंचायत के फुलवरिया निवासी गंगा पासवान के 30 वर्षीय पुत्र संतोष पासवान के रूप में की. सूचना पर पहुंचे मृतक के पिता ने बताया कि संतोष सीधा-साधा लड़का था. उसकी शादी नहीं हुई थी. चार भाई व दो बहन में वही सिर्फ कुंवारा था. सोमवार की शाम वह रजवान चौक चैती दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन देखने के बाद घर लौटा था. इसके बाद डीलाही बहन के यहां चैती दुर्गा पूजा देखने की बात कह वह सोमवार की शाम अंधेरा होते ही घर से निकल गया. ग्रामीणों के अनुसार संतोष मानसिक रुप से कमजोर था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है