Darbhanga News: हायाघाट. हायाघाट थाना क्षेत्र के पचफुटा मोइन में मंगलवार को एक डेंगी नाव डूब गयी. इसमें सवार आधा दर्जन से अधिक बच्चे डूब गये. इसमें डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. बांकी तैरकर बाहर निकल गये. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कोयलाकुंड निवासी विभाकर सिंह के 15 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार सिंह के रूप में की गयी है. वहीं दूसरे की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के तुमौल निवासी पारसमणि सिंह के 10 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार के रूप में की गयी.आनंद कोयलाकुंड निवासी अपने नाना गौड़ी सिंह के यहां आया था. घटना के संदर्भ में बताया गया कि दोनों बच्चे गांव के अन्य कुछ बच्चों के साथ मोइन में नहाने गये थे. इसी दौरान डेंगी नाव पर सवार होकर बच्चे उसे घुमाने लगे. इसी दौरान नाव के संतुलन बिगड़ने से कई बच्चे डूब गये. इसमें से कुछ तैरकर बाहर आ गये. इन बच्चों ने गांव वालों को जानकारी दी तो लोग पहुचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है. इधर, सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. थानाध्यक्ष रुदल कुमार ने बताया कि एक शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. वहीं दूसरे मृतक के परिजन ने पोस्टमार्टम नहीं कराने का अनुरोध किया. इसके बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

