Darbhanga News: दरभंगा. बेलवागंज में शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाकरगंज स्थित मस्जिद के पीछे वाले मोहल्ले में ऑटो से गये यात्री का गाड़ी चालक ने बैग गायब कर दिया. थाना को दिए आवेदन में बाकरगंज के इमरान हसन ने कहा है कि शादी में शामिल होने के बाद सामान एक ऑटो पर रखकर घर गए. ऑटो पर बैग रखा था, जिसमें दो सोने का चेन, दो कान का झुमका, पांच सोने की अंगूठी, एक सोने का लॉकेट, एक जोड़ा सोने का कंगन, 20 हजार रुपए सहित कपड़ा था. बैग लेकर ऑटो चालक फरार हो गया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

