Darbhanga News: मनीगाछी. थाना क्षेत्र के गोढ़ियारी निवासी टेंपो चला जीवन-यापन करने वाले सुरेंद्र झा के 36 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार झा की मौत में रविवार को टेंपो दुर्घटना में हो गयी. बताया जाता है कि पंडौल के नजदीक अज्ञात वाहन की टक्कर से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीण रजनीश झा, जोगेंद्र झा आदि ने बताया कि पप्पू सकरी से पंडौल सवारी लेकर जा रहा था, इसी बीच भारत पेट्रोल पंप के नजदीक अज्ञात वाहन ने टेंपो में टक्कर मार दी, जिससे टेंपो घटनाग्रस्त हो गया. घटना की सूचना पाकर सकरी पुलिस वहां पहुंची. घायल पप्पू को सकरी स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर उसकी मौत की खबर से पूरे परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. बताया जाता है कि टेंपो चलाकर ही वह बूढ़े मां-बाप सहित परिवार का भरण-पोषण कर रहा थे. मृतक को दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. इसमें एक नौ साल का पुत्र व छह साल का पुत्री है. घटना की खबर मिलते ही माता-पिता सहित पत्नी सुध-बुध खो बैठे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है