15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण चिकित्सक के चक्कर में चली गयी किशोर की जान

मृतक की पहचान उसरी पंचायत के बड़की कोनिया निवासी सत्यनारायण राम के 13 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार राम के रूप में हुई.

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. कुशेश्वरस्थान सम्राट चौक पर अवैध रूप से चल रहे भारत मेडिकल हॉल व बगल में डॉ भगवान दास का बोर्ड लगे क्लिनिक सह मेडिकल हॉल में मंगलवार की रात इलाज के दौरान एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उसरी पंचायत के बड़की कोनिया निवासी सत्यनारायण राम के 13 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार राम के रूप में हुई. रोशन की मौत होने पर इलाज कर रहे झोला छाप चिकित्सक परिजन को उसे पीएचसी से ले जाने का झांसा देकर क्लिनिक से बाहर निकाल दिया और दरवाजा बंद कर ताला मारकर फरार हो गया. मृतक की चाची मंजू देवी ने बताया कि रोशन को बुखार व पेट में दर्द होने की शिकायत थी. उसे मंगलवार की देर शाम आठ बजे सम्राट चौक स्थित डॉ भगवान दास क्लिनिक सह भारत मेडिकल हॉल पर इलाज के लिए लाया गया. इस मेडिकल हॉल पर पीएचसी बिरौल के प्रभारी डॉ भगवान दास क्लीनिक चलाते हैं. वहां डॉ भगवान दास के नाम का बोर्ड लगा है. बताया कि रोशन को क्लिनिक पर लाकर डॉ दास की खोज की तो मेडिकल हॉल पर बैठे राजा कुमार नामक व्यक्ति ने बताया कि डॉक्टर साहब नहीं हैं. मैं ही इलाज करता हूं. राजा ने इलाज शुरू कर रोशन को पानी चढ़ाने के लिए स्लाइन लगा दिया. इस दौरान उन्होंने कई सुई भी लगायी, लेकिन उनके इलाज से सुधार के बजाय रोशन की स्थिति बिगड़ती चली गयी और कुछ देर बाद लगभग 12 बजे रात में उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद राजा ने आनन-फानन में शव सहित हमलोगों को क्लिनिक से बाहर निकाल दरवाजा में ताला लगाकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि हमलोग शव के साथ इस भीषण ठंड में रातभर क्लिनिक के बाहर बैठकर समय व्यतीत किया. बुधवार की सुबह शव के साथ घर चला गया और अंतिम संस्कार कर दिया. मृतक रोशन सातवीं कक्षा का छात्र था. इस संबंध में डॉ भगवान दास ने बताया कि वहां मैं किराए के मकान में क्लिनिक चलाता हूं. मंगलवार को तीन बजे दिन में क्लिनिक बंद कर अपनी सरकारी ड्यूटी पर आ गया था. रात में कौन इलाज किया, यह हमें पता नहीं है. वहीं पीएचसी कुशेश्वरस्थान के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सोहराब ने क्लिनिक पर हुई किशोर की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र में चल रहे सभी अवैध क्लिनिक, अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी लेब में छापेमारी कर उसे सील किया जायेगा. इधर थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत दर्ज होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. मालूम हो कि कुशेश्वरस्थान दोनों प्रखंड में दो दर्जन से अधिक अवैध क्लिनिक, अल्ट्रासाउंड तथा पैथोलॉजी लैब संचालित है, जहां गरीब लोगों से इलाज व जांच के नाम पर मनमानी राशि वसूल की जा रही है. साथ ही मरीजों की जान से भी खिलवाड़ किया जाता है. वहीं इसे देखने वाला कोई नहीं है. इस संबंध में एसडीओ शशांक राज ने सीओ गोपाल पासवान को क्लिनिक की जांच करते हुए सील करने का आदेश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel