19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे तक ठप रही आपातकालीन विभाग की चिकित्सा व्यवस्था

आपातकालीन विभाग में बुधवार को दोपहर दो बजे बजे झंझारपुर से पहुंचे एक मरीज के परिजनों एवं डॉक्टर के बीच मारपीट हो गयी.

दरभंगा. डीएमसीएच के आपातकालीन विभाग में बुधवार को दोपहर दो बजे बजे झंझारपुर से पहुंचे एक मरीज के परिजनों एवं डॉक्टर के बीच मारपीट हो गयी. आक्रोशित चिकित्सकों ने दोपहर 2.30 बजे से चिकित्सा व्यवस्था ठप कर दी. अधिकारियों से वार्ता के बाद शाम 05.30 बजे चिकित्सक काम पर लौट गये. इससे पूर्व आपातकालीन विभाग की चिकित्सा व्यवस्था ठप करते हुए जूनियर डॉक्टरों ने सायंकालीन ओपीडी, ब्लड बैंक आदि में ताला जड़ दिया. इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी गयी. मामले को शांत करने के लिए डीएमसी प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा, अधीक्षक डॉ अलका झा एवं सदर एसडीपीओ अमित कुमार आपातकालीन विभाग पहुंचे. चिकित्सकों के साथ करीब एक घंटे तक वार्ता हुई. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने के बाद चिकित्सक काम पर लौट गये. आपातकालीन व ओपीडी विभाग में सुरक्षा गार्ड की संख्या बढ़ा दी गयी. चार पुलिस बल को आपातकालीन विभाग में डयूटी पर लगाया गया है. जानकारी के अनुसार मधुबनी जिले के झंझारपुर से महेंद्र दत मिश्रा के 21 साल के पुत्र शिवम मिश्रा को इलाज के लिए यहां लाया गया था. दोपहर 02.07 बजे रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पर्ची कटाने के बाद परिजन आपातकालीन विभाग के रूम नंबर चार में पहुंचे तथा तुरंत चिकित्सा शुरू करने को लेकर दबाव बनाने लगे. इसी बीच डॉक्टर की कुर्सी पर एक परिजन बैठ गये. इसे लेकर दोनों पक्ष के बीच तीखी नोक- झोंक हो गयी जो मारपीट तक पहुंच गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें