कमतौल. पुलिस ने गुप्त सूचना पर रतनपुर गांव में मनोज बैठा के घर छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाशों को एक दोनाली बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गृहस्वामी के पुत्र मनीष कुमार, रतनपुर निवासी बालकृष्ण भारद्वाज उर्फ बालाजी ठाकुर व सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरवाड़ा निवासी विवेक कुमार सिंह के रूप में हुई है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बुधवार को पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के साथ रतनपुर में मनोज बैठा के पुत्र मनीष कुमार के आवास पर छापेमारी की गयी. इस दौरान घर के अंदर एक कमरे से गृहस्वामी मनीष सहित तीन युवकों को एक दोनाली बंदूक के साथ हिरासत में लिया गया. तीनों किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र हुए थे. गुप्त सूचना पर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन में दो का लंबा आपराधिक इतिहास है. बालाजी ठाकुर पर हत्या, लूट व आर्म्स एक्ट सहित करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं. इसमें कमतौल थाना में पांच, सिमरी में दो, सिंहवाड़ा में दो, जाले में एक तथा विवि थाना में एक सहित 11 कांडों में आरोपित है. वही सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भड़वाड़ा निवासी विवेक कुमार सिंह पर सिंहवाड़ा में चार व कमतौल में एक कांड का दर्ज है.
लेटेस्ट वीडियो
अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाश बंदूक के साथ गिरफ्तार
पुलिस ने रतनपुर गांव में मनोज बैठा के घर छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाशों को एक दोनाली बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
- Tags
- Bihar news
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
