22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: फर्जी तरीके से शिक्षकों का नियोजन कर विभाग ने कर दिया भुगतान

Darbhanga News:जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी ने डीइओ को पत्र लिखा है. कहा है कि विभिन्न पंचायत में शिक्षकों का फर्जी नियोजन कर स्थापना शाखा की मिलीभगत से भुगतान हो रहा है.

Darbhanga News: दरभंगा. जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी ने डीइओ को पत्र लिखा है. कहा है कि विभिन्न पंचायत में शिक्षकों का फर्जी नियोजन कर स्थापना शाखा की मिलीभगत से भुगतान हो रहा है. भुगतान पाने वाले ऐसे शिक्षक विद्यालय में नहीं है. पिछली तिथियों में योगदान करा बकाया सहित भुगतान कर दिया गया है. इसकी उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है. अगर उच्च स्तरीय जांच करायी जाए. अन्य प्रखंडों से भी बड़ी संख्या में फर्जी शिक्षक नियुक्ति का मामला सामने आ सकता है. बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है. इस बाबत जिप अध्यक्ष कुछ प्रखंड एवं पंचायत की सूची भी डीइओ को उपलब्ध कराई है. पत्र में कहा है कि कुछ फर्जी शिक्षकों ने नियोजन इकाई में सामंजन भी अन्य विद्यालयों में कर लिया है. दावा करते हुए कहा है कि बहेड़ी प्रखंड के पंचायत रमौली गुजरौली, हरच्चा, अटहर उत्तरी एवं दक्षिणी, हावीडीह उत्तरी, दक्षिणी एवं मध्य पंचायत के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में ऐसे तथाकथित शिक्षक हैं. इसी प्रकार बहादुरपुर प्रखंड के पंचायत बिउनी अंदामा, दिलावरपुर मेकना बेदा, कुशेश्वरस्थान पूर्वी पंचायत के कुशेश्वरस्थान उत्तरी आदि पंचायत के विभिन्न विद्यालयों में फर्जी शिक्षक कार्यरत हैं. इसकी उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई से अवगत कराना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel