दरभंगा. अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से जिला सचिव अजीत कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे ग्राहक जागरण पखवाड़ा के तहत मंगलवार को दरभंगा रेलवे स्टेशन परिसर में रेल यात्रियों की उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई. उन्हें बताया गया कि जब आप कोई उत्पाद खरीदें, तो उसका बिल अवश्य लें. यह आपको कई प्रकार की मुसीबत से बचने की ताकत देता है. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर पुखराज मीणा, रेल थाना अध्यक्ष किंग कुन्दन, एसआइ नंदनी कुमारी सहित सफाई निरीक्षक खान-पान प्रभारी संतोष पोद्दार ने भी यात्रियों के बीच अपनी बातें रखी. उन्हें यात्रा के दौरान जागरूक रहने का संदेश दिया. इस क्रम में ग्राहक पंचायत के सदस्यों ने लोगों के बीच जागृति को लेकर पर्चा वितरण भी किया. अभियान में संगठन के प्रान्त सचिव जवाहर प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र साह भानु, हीराकांत झा, प्रतिमा देवी, विष्णु ठाकुर, चंद्रमोहन सिंह, संजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

