Darbhanga News: सदर. राष्ट्रीय गणित दिवस पर दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट (गणित) के तहत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभाशाली छात्र व उनके अभिभावक, शिक्षक आदि उपस्थित थे. मुख्य अतिथि जेएमआइटी के पूर्व छात्र उद्योगपति व वीणा वाटिका परियोजना के संरक्षक बद्री कुमार पूर्वे राजू थे. वहीं अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ संदीप तिवारी ने की. कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि ने डीसीइ के शैक्षणिक प्रयोगशाला व भौतिक संसाधनों का भ्रमण किया. उन्होंने अत्याधुनिक प्रयोगशाला, स्मार्ट कक्षा, पुस्तकालय, कंप्यूटर सेंटर, छात्रावास, खेल सुविधा तथा हरित व स्वच्छ परिसर की सराहना की. कहा कि आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर यह संस्थान अपनी अलग पहचान बनाएगा. मौके पर कक्षा छह से दसवीं तक की प्रतियोगिता में तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त करने वाले चयनित छात्रों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र दिया गया. इनमें कक्षा छह से स्मित आनंद, अनिकेत कुमार व निशांत कुमार रहे. वहीं वर्ग सात से हिमांशु कुमार, खुशी कुमारी व निशांत कुमार झा, कक्षा आठ से मो. अबू तारिक, आनंद कुमार चौधरी व अभिजीत राज, कक्षा नौ से रिशु कुमार, ध्रुव राज व ऋतुराज तथा कक्षा 10 से मुकुंद कुमार पासवान, सोनू कुमार एवं सुदीप सहनी शामिल थे. मौके पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ अबुल कलाम आजाद, मीडिया सेल के प्रभारी विनायक झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

