Darbhanga News: दरभंगा. जिला में शिक्षा विभाग 277 रिक्त पदों पर मेधा क्रम के अनुसार अनुकंपा के तहत नियुक्ति करेगा. इनमें 246 लिपिक एवं 31 परिचारी के पद हैं. स्थापना डीपीओ अवधेश कुमार ने आवेदकों से कहा है कि आवेदन की स्क्रुटनी ( प्रमाण पत्र जांच ) के क्रम में पाया गया कि कुछ आवेदक द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्य से संबंधित प्रमाण पत्र अनुपलब्ध हैं. इस वजह से नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की तिथि तय करने में परेशानी आ रही है. एक सितंबर तक अनिवार्य रूप से करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में वांछित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में प्राप्त वांछित प्रमाण पत्र सहित आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

