31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय में अब व्यवसायिक पाठ्यक्रमों का ऑन लाइन परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे छात्र

Darbhanga News:लनामिवि में यूजी एवं पीजी स्तर की पारंपरिक पाठ्यक्रमों की तरह ही अब व्यवसायिक पाठ्यक्रमों परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरा जाएगा.

Darbhanga News: प्रवीण कुमार चौधरी, दरभंगा. लनामिवि में यूजी एवं पीजी स्तर की पारंपरिक पाठ्यक्रमों की तरह ही अब व्यवसायिक पाठ्यक्रमों परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरा जाएगा. कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने व्यवसायिक पाठ्यक्रमों का परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरने को लेकर विहित प्रक्रिया पूरी करने का आदेश परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा को दिया है. कहा कि छात्रहित से संबंधित आवश्यक कदम उठाने को लेकर विवि सजग एवं संकल्पित है. जल्द से जल्द व्यवसायिक पाठ्यक्रमों का परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. कुलपति ने विवि के आइटी सेल के इंजीनियर गणेश पासवान को डब्ल्यूआइटी में बीटेक की ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के लिये तैयार प्रोग्राम की तरह ही व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए भी सिस्टम तैयार कर डेमो प्रस्तुत करने को कहा है, ताकि आगे की प्रक्रिया पर निर्णय लिया जा सके.

पांच हजार से अधिक छात्रों को मिलेगा लाभ

विवि के यूजी एवं पीजी स्तर के पारंपरिक पाठ्यक्रमों का परीक्षा फार्म करीब एक दशक से ऑनलाइन भरा जा रहा है. जबकि विवि मुख्यालय, कालेजों एवं पीजी विभागों में स्ववित्तपोषित योजना के तहत संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रमों का परीक्षा फार्म अब तक ऑफलाइन ही भराया जाता है. परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया शुरू होने का पांच हजार से अधिक छात्रों को लाभ मिल सकेगा.

पीजी विभागों एवं दर्जनों कॉलेजों में संचालित है व्यवसायिक पाठ्यक्रम

पीजी वाणिज्य विभाग सहित अन्य संस्थाओं मे संचालित एमबीए, आरकेए लॉ कालेज बेगूसराय, विधि महाविद्यालय समस्तीपुर एवं सीएम लॉ कालेज में संचालित एलएलबी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के करीब 33 कालेजों में संचालित बीएड, सीएम कालेज, सीएम साइंस कालेज, आरके कालेज मधुबनी में बीसीए व बीबीए, केंद्रीय पुस्तकालय में बीलिव आदि पाठ्यक्रमों के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा. इन डिग्री कोर्स के अतिरिक्त कई सर्टिफिकेट कोर्स भी कई पीजी विभागों एवं कालेजों में संचालित है. इसका भी परीक्षा फार्म अब तक ऑफ लाइन ही भरा जा रहा है.

आर्थिक शोषण से बच सकेंगे छात्र

छात्रों का कहना है कि व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अनुमति नहीं दिये जाने में विवि एवं संबंधित संस्थानाें की बराबर की सहभागिता होती है. कहा कि व्यवसायिक पाठ्यक्रम में छात्रों का अधिकांश संस्थान आर्थिक शोषण करता है. विवि अगर ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की व्यवस्था सुनिश्चित कर लेती है तो छात्रों काे आर्थिक शोषण से बचाया जा सकेगा. संस्थानों की मनमानी में काफी कमी आयेगी. बताया जाता है कि मनमानी राशि नहीं देने पर कुछ संस्थान ऑफलाइन माध्यम होने के कारण छात्रों का परीक्षा फार्म जमा नहीं लेता. वाजिब फीस देने के बावजूद परीक्षा फार्म भरने से उन्हें वंचित रहना पड़ता है. इससे उसका सत्र तो बरबाद होता ही है, साथ ही साथ इसका दुष्प्रभाव कैरियर पर भी पडता है. परीक्षा फार्म ऑनलाइन स्वीकार होने पर ऐसे संस्थान चाहकर भी मनमर्जी नहीं कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel