Darbhanga News: प्रवीण कुमार चौधरी, दरभंगा. बीएड में नामांकन के लिए इस वर्ष प्रदेश स्तर छात्रों की पहली पसंद बिहार विवि, मुजफ्फरपुर के अधीन संचालित कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन (सीटीई) तुर्की है. इसमें 100 सीटों पर नामांकन के लिए 26379 छात्रों ने इस संस्थान को प्रथम वरीयता दी है. दूसरे स्थान पर मगध विश्वविद्यालय गया का कॉलेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन, जिला स्कूल कैंपस गया है. इस कॉलेज का चयन 25205 छात्रों ने किया है. छात्रों ने तीसरे पसंदीदा संस्थान के तौर पर एलएनएमयू के गवर्नमेंट कॉलेज आफ टीचर्स एजुकेशन समस्तीपुर का चयन किया है. इसे 23631 छात्रों ने प्रथम वरीयता के तहत चुना है. पसंद के मामले में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का कॉलेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन, घंटाघर चौथे स्थान पर है. इसे 18523 छात्रों ने चुना है. पांचवें पसंदीदा कालेज के रूप में पटना विवि पटना का वीमेंस ट्रेनिंग कालेज है. इसे 17611 छात्राओं ने चुना है.
छात्रों का पसंदीदा बन रहा सरकारी कॉलेज
बता दें कि यह आंकड़ा प्रदेश के 14 विश्वविद्यालयों के 339 बीएड कॉलेजों में निर्धारित 37150 सीट के विरुद्ध नामांकन के लिए सीइटी पास 86021 पंजीकृत छात्र-छात्राओं के सर्वाधिक पसंदीदा संस्थानों का आंकड़ा बताता है कि निजी बीएड कालेजों की तुलना में छात्रों की पहली प्राथमिकता गवर्नमेंट बीएड कालेज या फिर अंगीभूत इकाई द्वारा स्ववित्तपोषित संस्थान के रूप में संचालित कालेज है. छात्रों का कहना है कि अधिकांश निजी बीएड कालेजों में निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त मनमाना फीस लिया जाता है. दबावपूर्वक अवैध पैसे की वसूली होती है. इसी कारण प्राथमिकता के तहत छात्रों का चयन गवर्नमेंट बीएड कॉलेज रहता है. इसमें जगह नहीं मिलने के बाद ही निजी कॉलेज का चयन मजबूरी में करना पड़ता है.
पटना ट्रेनिंग कॉलेज काे 15593 छात्रों ने प्रथम वरीयता दी
पटना विश्वविद्यालय का पटना ट्रेनिंग कॉलेज का 15593, मगध विश्वविद्यालय गया के एजुकेशन डिपार्मेंट गया कॉलेज गया को 7920, मगध विश्वविद्यालय बोधगया के डिपार्मेंट आफ एजुकेशन का 7698 छात्रों ने चयन किया है. पटना विश्वविद्यालय पटना के पटना महिला कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन का चयन 7524 छात्राओं ने की है. नालंदा कॉलेज बिहार शरीफ का चयन 7435, मगध विश्वविद्यालय गया के एएम कॉलेज गया का चयन 7413, लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के अधीन संचालित बीएड रेगुलर डिपार्टमेंट का चयन 6041 छात्रों ने किया है. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के गवर्नमेंट महिला कॉलेज का 5858 छात्राओं ने चयन किया है. बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के लक्ष्मी नारायण कॉलेज भगवानपुर वैशाली का 5296, बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के टीपी कॉलेज का 4851 तथा पार्वती साइंस कॉलेज का चयन 4739 छात्रों ने किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

