Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को पीजी भौतिकी विभाग में नव- निर्मित सभागार में प्रधानाचार्यों की बैठक हुई. इसमें चारों जिले के अंगीभूत कालेजों के प्रधानाचार्य और विश्वविद्यालय के पदाधिकारी मौजूद थे. कुलपति ने पिछली बैठकों में लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन की प्रगति को जाना. प्रधानाचार्यों को छात्र संघ चुनाव के लिये वोटर लिस्ट तैयार कर प्रॉक्टर आफिस में जमा करने सहित अन्य तैयारी पूरी कर 15 दिनों के भीतर सूचित करने का निर्देश दिया. कहा कि मई तक चुनाव संपन्न करा लिया जायेगा.
नैक की तैयारी का सात दिनों में मांगा ब्योरा
सभी कालेजों के नैक की तैयारी का अद्यतन ब्यौरा सीसीडीसी कार्यालय में सात दिनों के भीतर प्रेषित करने का निर्देश दिया. शोध विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त होने और उच्च शिक्षण में गुणवत्तापूर्ण अनुसंधानपरक शिक्षण प्रणाली लागू करने की दिशा में कॉलेजों को मूक लैब निर्माण, प्रयोगशालाओं के आधुनिकीकरण, पुस्तकालयों में ई- लर्निंग सामग्री मंगाने पर विचार रखा. एलुमिनाई एसोशिएशन के सहयोग से वाइस चांसेलर मेडल का प्रस्ताव रखा.
होली में मिलेगा सभी को वेतन
होली के त्यौहार के मद्देनजर नियमित शिक्षकों व कर्मियों के साथ- साथ अतिथि शिक्षकों, दैनिक एवं आउटसोर्स कर्मियों को वेतन भुगतान करने का सख्त आदेश दिया. अनुसूचित जाति जनजाति और महिला विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार के शुल्क लेने की सूचना मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी.
पीजी अध्ययन वाले कॉलेजों से मांगी वर्ग-तालिका की प्रति
पीजी अध्ययन वाले कालेजों के प्रधानाचार्य से कहा है कि वर्ग-तालिका की प्रति मुख्यालय भेजें. कॉलेजों में कैश बुक, डीसीआर के अद्यतन स्टेट्स और ऑडिट, वेबसाइट स्टेट्स से संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय मुख्यालय को प्रेषित करने का आदेश दिया. बैठक में कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित, वित्तीय परामर्शी इंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार ओझा, सीसीडीसी डॉ गजेंद्र प्रसाद, अध्यक्ष, छात्र- कल्याण प्रो. अशोक कुमार मेहता ने अपने- अपने विभाग से संबंधित समस्याओं व कार्यों का समीक्षात्मक ब्यौरा कुलपति के समक्ष रखा. इससे पूर्व पीजी भौतिकी विभाग में नव- निर्मित सभागार का कुलपति ने उदघाटन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है