10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: लहेरियासराय स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू, सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दिखाई झंडी

Darbhanga News:लहेरियासराय स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का सोमवार से ठहराव शुरू हो गया.

Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का सोमवार से ठहराव शुरू हो गया. मौके पर सांसद गोपालजी ठाकुर ने गाड़ी को झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता, मंत्री संजय सरावगी, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना व विनय पासवान, डीआरएम, एडीआरएम, डीसीएम, वाणिज्य प्रबंधक आदि मौजूद थे. ट्रेन के ड्राइवर एवं गार्ड को पाग, अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. जयनगर से दिल्ली तक जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट ट्रेन जैसे लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेन के लहेरियासराय स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के ठहराव को बहुप्रतीक्षित मांग का पूरा किया जाना बताते हुए सांसद ने कहा कि आज से इस ट्रेन का यहां रुकना इस बात का द्योतक है कि अब लहेरियासराय स्टेशन से यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए यथासंभव प्रयास किया जा रहा है. सांसद ने मिथिला क्षेत्र में रेलवे की उपलब्धियों की सराहना करते कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है कि इस क्षेत्र में रेलवे का लगातार विकास हो रहा है. मौके पर उदयशंकर चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, सुजीत मल्लिक, अभयानंद झा, सोनी पूर्वे, मुकेश महासेठ, श्रवण महतो, राजू पासवान, सपना भारती, मीना साह, मीरा देवी, नरेंद्र झा, तनवीर हसन, भूपेंद्र, कन्हैया पासवान, प्रेम कुमार रिंकू, पारसनाथ चौधरी, विनोद सहनी, अविनाश सहनी, नवीन चौधरी, रामाज्ञा चौधरी, राजीव मिश्र आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel