Darbhanga News: सदर. दिल्ली मोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने से छह दिन पूर्व चोरी हुए ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. ट्रक बरामदगी छपरा से की गयी है. मामले में ट्रक के मालिक योगेश कुमार सिंह ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. योगेश मूल रूप से सारण जिले के छपरा के रहने वाले हैं. ट्रक को सीमेंट ढुलाई के कार्य में उपयोग करते हैं. आवेदन में उन्होंने बताया कि चार अप्रैल की रात उनका ट्रक प्रतिदिन की तरह सीमेंट की ढुलाई कर लौट रहा था, लेकिन चालक तबीयत अचानक खराब होने के कारण ट्रक को दिल्ली मोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने खड़ा कर घर चला गया. अगली सुबह चालक वाहन लेने आया तो ट्रक गायब मिला. इधर चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी. सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय मुखबिरों व टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. जांच के क्रम में सुराग मिला कि ट्रक छपरा की ओर ले जाया गया है. इसके आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम छपरा में छापेमारी कर चोरी गया ट्रक बरामद कर लिया. हालांकि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले में शामिल कुछ संदिग्धों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है. पुलिस का कहना है कि छानबीन जारी है. जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. ट्रक की बरामदगी से ट्रक मालिक योगेश कुमार सिंह ने राहत की सांस ली है. उन्होंने पुलिस प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ट्रक की बरामदगी कर ली गयी है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. शीघ्र ही सभी आरोपितों को गिरफ्त में ले लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है