Darbhanga News: दरभंगा. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने सोमवार को जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. इसमें मई माह के निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप कांडों की समीक्षा की गयी. इस क्रम में बहेड़ा, केवटी व नगर थानाध्यक्ष की लापरवाही सामने आयी. एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी. लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन की हिदायत दी. इसके अलावा डीएसपी लाइन, पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष, सीआइ सदर व कमतौल को सुपर पेट्रोलिंग का प्रतिवेदन समर्पित नहीं करने को लेकर सख्त चेतावनी देते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिये. अपराध गोष्ठी के दौरान एसएसपी ने टॉप-10 अपराधियों और अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा. वहीं शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाने, विशेष रूप से डायल 112 और अन्य गश्ती दलों की सक्रियता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. आमजन की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई, लंबित सम्मन, पासपोर्ट सत्यापन व चरित्र सत्यापन जैसे कार्यों को प्राथमिकता देने को कहा. एसएसपी ने सभी थानाध्यक्ष को को दैनिक मॉर्निंग मीटिंग आयोजित कर कार्यों की टास्किंग करने और संवेदनशील मामलों (हत्या, लूट,पोक्सो आदि) की समीक्षा करने का निर्देश दिया. इसके अलावा सामुदायिक संपर्क समूह और शांति समिति के साथ समन्वय बढ़ाने, साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए बैठकें आयोजित करने, पुलिस कार्यप्रणाली में डिजिटलीकरण और तकनीकी सुधारों को लागू करने को कहा. सीसीटीवी, चेहरा पहचान सॉफ्टवेयर, और क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम जैसे तकनीकी उपकरणों का उपयोग बढ़ाने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है