Darbhanga News: दरभंगा. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने लहेरियासराय थाना के एएसआई सह थाना लेखक ओमप्रकाश यादव व महिला सिपाही रंभा कुमारी को निलंबित कर दिया है. दोनों पर जब्त स्कूटी पर पुलिस लिखकर उपयोग करने के आरोप में कार्रवाई की गयी है. लहेरियासराय थाना के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कूटी को जब्त किया गया था. जब्त स्कूटी को थाना के एएसआई ओम प्रकाश यादव के सहमति से महिला सिपाही रंभा कुमारी अपने सरकारी आवास पर ले जाकर रख ली थी. स्कूटी का उसके परिजन इस्तेमाल कर रहे थे. महिला सिपाही के पति के द्वारा स्कूटी चलाने का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार को जांच करने का आदेश दिया था. जांच में मामला सही पाया गया. रंभा कुमारी के सरकारी आवास से उस स्कूटी को बरामद किया गया था. थानाध्यक्ष के रिपोर्ट के आधार पर दोनों को निलंबित किया गया है. एसएसपी ने कहां की थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल जा रहा है. स्कूटी किसका था और कब जब्त किया गया. महिला सिपाही के द्वारा कब ले जाया गया. सीसीटीवी फुटेज आने के बाद विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. बताया जाता कि एएसआई ओमप्रकाश यादव के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट का एक युवक के स्कूटी चलाते हुए पकड़ा गया था. एएसआई के द्वारा स्कूटी जप्त कर लिया गया था. दूसरे दिन युवक जब थाना आया तो उसे गाड़ी वापस नहीं दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है