25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: एसएसपी ने पकड़ी नगर एवं कोतवाली थाना के गश्ती दल की लापरवाही

Darbhanga News:एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने रविवार की रात नगर में गश्ती दलों का औचक निरीक्षण किया.

Darbhanga News: दरभंगा. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने रविवार की रात नगर में गश्ती दलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान नगर एवं कोतवाली थाना के गश्ती दलों की लापरवाही पकड़ में आयी. एसएसपी ने गश्ती दल के अधिकारियों के सर्विस बुक में एक-एक निंदन अंकित करने का आदेश संबंधित थानाध्यक्षों को दिया. एसएसपी ने रात्रिकालीन अपराध चोरी, लूट व अन्य असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश गश्ती दल को दिया.

अधिकारियों में मच गया हड़कंप

इससे पूर्व एसएसपी के सड़क पर उतरने की जानकारी मिलते ही नगर समेत ग्रामीण इलाके के थानों के भी गश्ती दल निर्धारित जगहों पर तैनात हो गये. पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि नगर व कोतवाली थाना के गश्ती दल की लापरवाही एसएसपी के सामने आ ही गयी. दोनों थाने की गश्ती पुलिस पुलिस अधिकारी की रिपोर्ट संतोषजनक नहीं पायी गयी.

रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना उद्देश्य

एसएसपी ने बताया कि औचक निरीक्षण का उद्देश्य रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करना, पुलिस बल की कार्यक्षमता का मूल्यांकन, संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना व स्थानीय लोगों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाना है. साथ ही अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की स्थिति का जायजा लेना, पेट्रोलिंग टीम की सतर्कता, तैनाती और प्रभावशीलता की जांच की गई. इसके अलावा पेट्रोलिंग टीम की उपस्थिति और समयबद्धता, हथियार, संचार उपकरण और वाहनों की स्थिति, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की रणनीति, चेकिंग प्वाइंट और बैरियर की प्रभावशीलता का निरीक्षण किया. बताया कि सदर थाना के गश्ती में पुअनि मनोज मंडल द्वारा 25 वाहन की जांच की गई. यह काफी संतोषप्रद था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel