Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा- मुंबई के बीच स्पाइसजेट की उड़ान सेवा गुरुवार को रद्द रही. इससे टिकट बुक करा चुके यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. साथ ही दिल्ली के लिए इंडिगो की उड़ान में कम से कम दो घंटे की देरी हुई. इससे यात्रियों की परेशानियां बढ़ गयी. इस तरह से एक बार फिर दरभंगा हवाई अड्डा से विमानन कंपनियों की लचर सेवा देखने को मिली. मुंबई जाने वाले एक यात्री ने बताया कि वे महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने जा रहे थे. उड़ान रद्द होने से पूरा शेड्यूल बिगड़ गया. एयरलाइन ने कोई ठोस व्यवस्था भी नहीं की. इधर, आज दरभंगा से एक दर्जन विमानों का परिचालन हुआ. इसके तहत दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद के लिये प्लेन उड़े. बुधवार को 16 विमानों में 2240 लोगों ने सफर किये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

