Darbhanga News: दरभंगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से गर्मी छुट्टी में आयोजित होने वाले निःशुल्क प्रशिक्षण कैंप सर्जना निखार शिविर को लेकर एमआरएम कॉलेज में छात्राओं का पंजीयन किया जा रहा है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूजा कश्यप ने बताया कि अभी तक 100 से अधिक छात्राओं का पंजीयन हो चुका है. प्रतिदिन विभिन्न कालेजों की छात्राएं व गृहणियां शिविर की जानकारी लेकर पंजीयन करवा रही है. नगर सह मंत्री कुमारी खुशी ने बताया कि गर्मी छुट्टी में रचनात्मक कार्य की दिशा में आयोजित सर्जना निखार शिविर की चर्चा देश भर में होती है. पूजा पंजियार ने बताया कि पांच, छह, सात जून को पंजीयन महाअभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. इच्छुक छात्राएं हेल्पलाइन नंबर 7079043537 पर फोन या मैसेज कर जानकारी प्राप्त कर सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

