Darbhanga News: सदर. दोनार इंडस्ट्रियल एरिया गेट नंबर-दो के निकट एक ताड़ी की दुकान पर पुलिस ने छापेमारी कर नेपाली सोंफिया शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने 300 एमएल की 116 बोतल नेपाली सोंफिया शराब बरामद की. गिरफ्तार तस्कर की पहचान बहादुरपुर थाना के बेलायाकूब कबीरचक निवासी अर्जुन पासवान के पुत्र सुनील पासवान के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि पुअनि कौशल कुमार के नेतृत्व में दीवा गश्ती के दौरान सूचना मिली कि गेट नंबर-दो के निकट ताड़ी दुकान से शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां छापेमारी की. इस दौरान दुकान से बड़ी मात्रा में नेपाली सोंफिया शराब बरामद की गयी. साथ ही तस्कर सुनील पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह लंबे समय से नेपाल से शराब की तस्करी कर आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था. सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है