Darbhanga News: सदर. मब्बी थाना क्षेत्र के गेहुमी गांव में रविवार की सुबह एक बुजुर्ग की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. मृतक की पहचान 55 वर्षीय गणेश्वर सिंह के रूप में की गई. वे दुर्गेश्वर सिंह के पुत्र थे. घटना की जानकारी मृतक की पत्नी स्मृति आनंद ने दी. उन्होंने रविवार की सुबह थाना पर पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई. मब्बी थानाध्यक्ष सुशील कुमार सुरक्षा बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहां की स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत के कारण का पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. गांव में बुजुर्ग की रहस्यम तरीके से मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि गणेश्वर सिंह की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी, जबकि कुछ लोगों का दावा है कि उनकी मौत सामान्य नहीं है. परिजनों के मुताबिक सिंह शनिवार रात तक पूरी तरह स्वस्थ दिख रहे थे. खाना खाकर सोने चले गए. रविवार सुबह जब देर तक नहीं उठे तो परिजनों ने जगाने की कोशिश की लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने तुरंत स्थानीय डॉक्टर को बुलाया जिन्होंने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. पत्नी स्मृति आनंद का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव वालों ने पुलिस से इसकी गहराई से जांच करने की मांग की है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. गांव में पुलिस की मौजूदगी और घटनाक्रम के चलते सनसनी फैली हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है