Darbhanga News: हनुमाननगर. पटोरी गांव के फुलवारी टोल में राम-जानकी मंदिर परिसर में बने भव्य मंदिर में गुरुवार की संध्या से भगवान राम, माता जानकी, भाई लक्ष्मण, भक्त हनुमान व शालिग्राम भगवान का गृह प्रवेश विशेष पूजा-अर्चना के साथ होगा. महंत सह पुजारी जनक किशोर चौधरी ने बताया कि चार मई बुधवार को विशेष पूजा-अर्चना के साथ अष्टयाम संकीर्तन शुरू किया जायेगा. वहीं पांच मई गुरुवार को सुंदर कांड के बाद संध्या में नए मंदिर में ठाकुरजी विराजेंगे. शुक्रवार छह मई को अखंड रामचरित मानस पाठ होगा, जो शनिवार तक चलेगा. बता दें कि गांव में यह मंदिर वर्ष 1961 से स्थापित है. गांव के ही नि:संतान स्व. डोमू चौधरी की विधवा पत्नी ने वर्ष 1938 में अपनी सारी जमीन राम-जानकी के नाम कर दी थी. इसी जमीन पर वर्ष 1961 से अस्थायी मंदिर में राम-जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी की अष्टधातु की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. वहीं वर्ष 1968 में स्थायी मंदिर का निर्माण भी हुआ, लेकिन 1987 की बाढ़ में मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया. 2004 तक मंदिर इस अवस्था में आ गया कि ठाकुरजी को फिर से अस्थायी मंदिर में रहना पड़ा. 2021 में नए मंदिर का निर्माण शुरू हुआ, जो अब भव्य रूप में बनकर तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

