Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मदारपुर स्थित भगवती मंदिर के गर्भ गृह में बनी सात पिंडी को तोड़ दिया गया. रविवार की सुबह यह मामला सामने आते ही लोगों का गुस्सा भड़क उठा. सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस पहुंची. जांच में जुट गयी. हालांकि मानसिक रुप से कमजोर युवक द्वारा भगवती की पिंडी को तोड़े जाने का मामला सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हो गया. इस दौरान पुलिस घटना स्थल पर कैंप करती रही. बताया जाता है कि मानसिक रुप से कमजोर युवक का घर मंदिर के पास ही है. लगभग तीन माह पूर्व वह इलाज के बाद घर लाैटा था. बताया जाता है कि अभी भी उसकी मानसिक स्थिति पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. बीती रात बिना किसी को जानकारी दिये वह घर से निकल गया और इस घटना को अंजाम दे दिया. इस मामले को नेकर उसके पिता ने माफी मांगते हुए कहा कि उनके पुत्र की गलती नहीं है. वह मानसिक रुप से कमजोर है. रात में छत से कूदकर उसने इस घटना को अंजाम दे दिया है. विगत तीन वर्ष से उसका इलाज चल रहा है. इधर इससे पूर्व पिंड के तोड़े जाने की जानकारी होते ही आक्रोशित लोगाें के बीच तरह-तरह की चर्चा होने लगी. कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गयी. मोहल्ले की विभिन्न दुकानों व निजी आवासों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जाने लगा. आक्रोशित स्थानीय लोगों को पुलिस अधिकारियों ने समझाकर शांत किया. बताया जाता है कि रविवार को जब पुजारी ने मंदिर खोला तो देखा कि गर्भ गृह में बनी सातों पिंडी टूटी हुई हैं. इसके बाद वहां स्थानीय लोग जमा हो गये. बाद में सच्चाई सामने आने पर लोग शांत हुए. प्रशासन ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

