Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के पीजी संस्कृत विभाग में डॉ प्रभात दास फाउंडेशन के सहयोग से 31 अक्तूबर को “भारतीय दर्शन और विज्ञान ” विषय पर संगोष्ठी होगी. इसे लेकर विभागाध्यक्ष डॉ कृष्णकांत झा की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. डॉ झा ने कहा कि उद्घाटन प्रधानाचार्य प्रो. जीवानन्द झा करेंगे. डॉ प्रियंका राय मुख्य वक्ता हैं. संयोजक डॉ आरएन चौरसिया ने बताया कि संगोष्ठी में किसी भी विषय के शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. फाउंडेशन के सचिव मुकेश कुमार झा ने कहा कि संगोष्ठी में सहभागियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

