Darbhanga News: दरभंगा. पहली, तीसरी एवं चौथी कक्षा में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए पुस्तकों का उठाव सात मई से आदर्श मध्य विद्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र से किया जायेगा. अगले तीन दिनों तक शहर के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों को इन कक्षाओं का पुस्तक उपलब्ध करायी जायेगी. नगर बीइओ करुणा कश्यप ने शहर के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधान को काम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्यालय के लिए नई पुस्तकों का उठाव सुनिश्चित करने को कहा है. प्लस टू विद्यापति उच्च विद्यालय, प्लस टू पूर्वांचल उच्च विद्यालय, प्लस टू रामानंद मिश्र बालिका उच्च विद्यालय एवं प्लस टू मुकुंदी चौधरी उच्च विद्यालय अंतर्गत आने वाले प्रारंभिक विद्यालयों को पहले दिन सात मई को पुस्तक दिया जाएगा. इसी प्रकार आठ मई को जिला स्कूल, प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय, प्लस टू राज उच्च विद्यालय, प्लस टू मारवाड़ी उच्च विद्यालय क्षेत्र के विद्यालयों को पुस्तक मिलेगी. तीसरे दिन नौ मई को प्लस टू सुंदरपुर उच्च विद्यालय, प्लस टू एमएल एकेडमी, प्लस टू राजेंद्र बालिका उच्च विद्यालय एवं प्लस टू एमएआरएम उच्च विद्यालय संकुल के अधीन विद्यालयों को पुस्तक दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

