19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्पदंश से किशोर की मौत

बरगांव थाना क्षेत्र के बरदाहा में सर्पदंश से एक बच्चे की मौत हो गई

गौड़ाबौराम. बरगांव थाना क्षेत्र के बरदाहा में सर्पदंश से एक बच्चे की मौत हो गई. शाम करीब 5 बजे जान अकरम का 14 वर्षीय एकलौता पुत्र मोहम्मद अमन खेल रहा था. घर के मुख्य दरवाजे पर उसे किसी विषैले जीव ने काट लिया. पैर से खून बहने लगा. आनन-फानन में उसे बौराम पीएचसी ले जाया गया. ग्रामीणों के मुताबिक अस्पताल के डॉक्टर द्वारा बताया गया कि सर्पदंश की दवा उपलब्ध नहीं है. वहां से उसे बिरौल भेज दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की मां इशरत परवीन का रो-रोकर बुरा हाल है. चार बहनों के बाद उसने इकलौते पुत्र को जन्म दिया था. उसकी मौत से पूरे गांव में सदमा छा गया है. इधर पीएचसी प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि पर्ची कटवाने के बाद एडवाइस बन ही रहा था तब तक अपने मन से वे लोग पेशेंट को लेकर यहां से चले गये. स्नेक बाइट की दवा पीएचसी पर उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें