Darbhanga News: दरभंगा. गणिनाथ गोविंद पूजा समिति गोविन्दनगर गीदरगंज की ओर से शनिवार को धूमधाम से भगवान गणिनाथ गोविंद की पूजा की गयी. मंत्री संजय सरावगी तथा मंत्री मदन सहनी ने भी मंदिर में जाकर पूजा की. पूजा समिति के मुख्य संरक्षक डॉ श्याम चन्द्र गुप्त ने बताया कि पहले की अपेक्षा इस साल काफी अधिक श्रद्धालुओं द्वारा बाबा की पूजा-अर्चना की गयी है. बताया कि मंत्री संजय सरावगी ने गोविन्दनगर में पानी व शौचालय की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है. समिति के अध्यक्ष प्रमोद साह ने संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविन्द के जन्मोत्सव के दिन राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की. मौके पर बिंदेश्वर प्रसाद विमल, नवल किशोर निराला, रोशन गुप्त, हरिद्वार नाथ गुप्त, विकास कुमार, विश्वजीत कुमार पिंकू, सत्यनारायण साह, राजकिशोर प्रसाद, सुनील गावस्कर, अंजनी कुमार, सोनू कुमार, राम निरंजन, सुजीत कुमार, सुभाष साह, पंकज गुप्ता, मनोज कुमार साह, गुड्डू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

