Darbhanga News: दरभंगा. अखिल भारतीय मिथिला संघ के अध्यक्ष विनय कुमार झा उर्फ संतोष झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल राज्यसभा सांसद सह जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा से मिला. उनसे भोगेंद्र झा चौक के सौंदर्यीकरण की मांग की. विनय झा ने कहा कि चौक की स्थिति जर्जर है. संजय कुमार झा से अपने ऐच्छिक कोष से चौक के सौंदर्यीकरण का आग्रह किया गया. प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त सचिव पवन कुमार चौधरी, शैलेंद्र कुमार कश्यप, प्रवक्ता रौशन कुमार झा, दीपक झा, कुंदन कुमार ठाकुर शामिल थे. संजय झा ने प्रतिनिधिमंडल को चौक का सौंदर्यीकरण जल्द कराये जाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

