Darbhanga News: दरभंगा. गोविंद नगर गीदड़गंज में दो दिवसीय संत शिरोमणि गणिनाथ गोविंद महोत्सव का शुभारंभ 22 अगस्त से होगा. महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. तैयारी को लेकर अध्यक्ष प्रमोद साह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि सुबह सात बजे कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी. 23 अगस्त को गोविंद महाराज का पूजन, भंडारा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. कलश शोभा यात्रा एवं महोत्सव की सफलता को लेकर युवाओं की टीम गठित की गयी है. बैठक में मुख्य संरक्षक डॉ श्याम चंद्र गुप्त, महासचिव सत्यनारायण प्रसाद, सचिव बिंदेश्वर प्रसाद, मोहन कुमार, राजकिशोर प्रसाद, गुड्डू कुमार, अंजनी कुमार, सुभाष कुमार, मनोज साह, अमरजीत कुमार, बादल कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

