Darbhanga News: दरभंगा. सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से दिल्ली स्थित उनके मंत्रालय कक्ष में मुलाकात कर मैथिली को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल किए जाने का आग्रह किया. कहा कि संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल इस भाषा को सीटीइटी में शामिल किए जाने से मैथिली भाषा देश स्तर पर रोजगार सृजन का एक मजबूत माध्यम बन जाएगी. कहा कि वे 2022 से इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं. 13 जनवरी 2022, 13 मार्च 2023, 25 जून 2023 तथा 06 जून 2024 को इस संबंध में मानव संसाधन मंत्रालय को पत्र लिख चुके हैं. साथ ही लोकसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से अपनी बात रखी है. इसके आलोक में एनसीटीइ सलाहकार्ड बोर्ड तथा क्रियान्वयन समिति ने 29 जून 2024 की बैठक में समिति का गठन की. उस समिति ने 18 अगस्त 2024 को मैथिली भाषा को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल करने की अनुशंसा की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

