Darbhanga News: बेनीपुर. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र के निर्देश व जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी के मार्गदर्शन में शनिवार को नप क्षेत्र के डखराम वार्ड 10 में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मध्यस्थता, राष्ट्रीय लोक अदालत, संवाद व सितारा स्कीम, महिलाओं की सुरक्षा के लिए पॉस्को एक्ट आदि की जानकारी दी गयी. अध्यक्षता करते हुए पैनल अधिवक्ता त्रिलोक नाथ झा ने कहा कि मध्यस्थता व लोक अदालत जनकल्याणकारी व्यवस्था है. सुलह-समझौता समाज में शांति और भाईचारा बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है. उन्होंने छोटे विवादों को स्थानीय स्तर पर सुलझाने की सलाह दी. वहीं प्राधिकार सहायक कुमार गौरव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जिनका नाम अंतिम मतदाता सूची से बाहर कर दिया गया है, उन्हें अपील दायर करने व अन्य कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रखंड स्तर पर पारा विधिक स्वयंसेवकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसे लेकर बेनीपुर प्रखंड के लिए पीएलवी नीतीश कुमार राम व रितेश कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं छूटे मतदाता की विशेष सहायता के लिए न्यायालय परिसर में हेल्प डेस्क का भी गठन किया गया है, जहां पैनल अधिवक्ता गुणानंद झा व पीएलवी रीना कुमारी प्रतिनियुक्त हैं. अंतिम मतदाता सूची से बाहर व्यक्ति सूची में नाम दर्ज कराने के लिए निर्धारित अवधि के अंदर अपील कर सकते हैं. इसके लिए पीएलवी या हेल्प डेस्क की मदद ले सकते हैं. मौके पर पीएलवी शत्रुघ्न दास, मनोज झा, संजय पासवान, विजय कुमार लाल दास, पंकज कुमार, गगन साहु आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

