Darbhanga News: दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने बताया है कि विधान सभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरुकता के लिए विश्व साइकिल दिवस (03 जून) से विश्व पर्यावरण दिवस (05 जून) तक स्वीप गतिविधि से संबंधित विशेष अभियान होगा. अभियान का थीम वोटर फार अर्थ एवं वोट फार डेमोक्रेसी है. अभियान का मुख्य उद्देश्य नये मतदाताओं, महिला मतदाताओं, युवाओं, दिव्यांगजनों एवं सभी वर्ग के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए पर्यावरणीय उत्तरदायित्व से भी जोड़ना है. 03 जून की सुबह 08 बजे से जिला स्तर पर मतदाता साइकिल रैली का आयोजन होगा. रैली समाहरणालय परिसर से प्रारंभ होकर टावर चौक, समाहर्ता आवास, लोहिया चौक, आदर्श मध्य विद्यालय, अपर आयुक्त आवास, लहेरियासराय स्टेशन, चट्टी चौक से दरभंगा प्रेक्षागृह पहुंचेगी. रैली में सरकारी और निजी विद्यालयों के छात्र एवं कॉलेज के विद्यार्थी भाग लेंगे. रैली के अंत में मतदाता से संबंधित शपथ एवं पर्यावरण से संबंधित शपथ दिलायी जायेगी.
दिव्यांगों के लिए प्रतीकात्मक साइकिल यात्रा
दिव्यांगजन के लिए प्रतीकात्मक साइकिल यात्रा का आयोजन जिला बुनियाद केन्द्र प्रबंधक एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग प्रभारी पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा. इसका उदेश्य दिव्यांगजनों की मतदान में भागीदारी को दर्शाना है.04 जून को मतदाता संवाद कार्यक्रम
जिला स्तर पर वोटर फोरम का आयोजन 04 जून की सुबह 11 बजे से समाहरणालय में होगा. इसमें सभी पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल होंगे. इसी प्रकार सभी प्रखंडों में भी प्रखंड स्तर पर वोटर फोरम का आयोजन किया जायेगा. आइसीडीएस डीपीओ से कहा गया है कि समाहरणालय परिसर के अलावा जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मतदान एवं पर्यावरण विषय पर आधारित मेहंदी/पोस्टर/रंगोली प्रतियोगिता करें. 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवसपांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर मतदाता पौधारोपन अभियान प्रत्येक मतदान केंद्र / विद्यालय परिसर में होगा. प्रखंड स्तर पर बीडीओ अभियान का संचालन करेंगे. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने विधानसभा के मुख्यालय प्रखंड में इस अभियान में भाग लेंगे. जिला स्तर पर ग्रीन वोटर वाकथन का आयोजन 05 जून की दोपहर 03 बजे से किया जायेगा. इसमें समाहरणालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल होंगे. समाहरणालय परिसर में पैदल मार्च का आयोजन होगा. सभागार के बगल में पौधारोपन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

