18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजा बहादुर विश्वेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब बना विजेता

राजकुमार शुभेश्वर सिंह की 79वीं जयंती पर राजपरिवार की ओर से उनकी याद में मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

दरभंगा. राजकुमार शुभेश्वर सिंह की 79वीं जयंती पर राजपरिवार की ओर से उनकी याद में मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. राजा बहादुर विश्वेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब, दरभंगा एवं रामबाग रॉयल्स, दरभंगा के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हुआ. इसमें राजा बहादुर विशेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब ने रामबाग रॉयल्स, दरभंगा को पेनाल्टी शूट आउट में पराजित कर विजेता का खिताब जीत लिया. रामबाग रॉयल्स की टीम को उपविजेता के खिताब से संतोष करना पड़ा. चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में विजेता टीमों एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. राजपरिवार शैक्षणिक और सकारात्मक कार्यों के लिए कटिबद्ध- कुमार कपिलेश्वर समापन समारोह में स्वागत भाषण करते हुए कुमार कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि राजपरिवार शैक्षणिक और सकारात्मक कार्यों के लिए कटिबद्ध है. ऐसे कार्य में सरकार और आम लोगों का सहयोग होना चाहिए, तब ही किसी कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है. उन्होंने अतिथियों का बुके, चादर, मोमेंटो तथा राज दरभंगा के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया. होता रहेगा इस तरह का आयोजन- कुमार राजेश्वर अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए कुमार राजेश्वर सिंह ने कहा कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से हम अपने पिताजी को याद कर रहे हैं. उम्मीद जताया कि सभी के सहयोग से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन दरभंगा में होता रहेगा. बहुत दिनों के बाद देखने को मिला ऐसा आयोजन- मंत्री मुख्य अतिथि सह मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बहुत दिनों के बाद ऐसा भव्य आयोजन देखने को मिला है. कहा कि राजपरिवार का खेल के अलावा अन्य कई क्षेत्र में जिला, प्रदेश एवं देश स्तर पर काम प्रशंसनीय है. कहा कि राज परिवार की परंपरा को लगातार बढ़ाया जाना काबिले तारीफ है. राज परिवार सकारात्मक रूप से समाज का कर रहा मार्गदर्शन- सांसद झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि राज परिवार सिर्फ दरभंगा ही नहीं, बल्कि मधुबनी आदि जगहों पर भी उद्योग, रेल और शिक्षा को सींचा है. कहा कि बड़े ही हर्ष की बात है कि राज परिवार आज भी इतने सकारात्मक रूप से समाज का मार्गदर्शन कर रहा है. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने कहा कि बढ़िया खेलकर भी अच्छे पद प्राप्त किए जा सकते हैं. इससे पहले अतिथियों ने राजकुमार शुभेश्वर सिंह के तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे. सम्मानित किये गये बुजुर्ग खिलाड़ी मौके पर पुराने फुटबॉल खिलाड़ी देवेंद्र सिंह एवं बॉलीबॉल खिलाड़ी अरुण कुमार झा को मोमेंटो से सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ हेमपति झा ने किया. मौके पर फुटबॉल खिलाड़ी अरशद बेग, डॉ महेश कुमार पासवान, राजू पासवान, मुनचुन, रामचंद्र मंडल, रंगनाथ ठाकुर, अमरकांत झा, आशुतोष दत्त, राजीव मधुकर, रमेश झा, प्रियांशु झा, संतोष सिंह, सत्यम सिंह, आरके दास, उत्सव पराशर, जितेंद्र ठाकुर बबलू, अशोक मंडल, नीरज कर्ण, पप्पू यादव, दीपक, संतोष झा, मुकेश झा, अमन सिंह आदि मौजूद थे. मंच संचालन डॉ संतोष कुमार तथा कमेंट्री रंजीत कुमार झा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel