21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: जिले में तीन दिनों में दो लोगों की हत्या, पुलिसिया कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

Darbhanga News:जिले में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार ऊपर उठ रहा है.

Darbhanga News: दरभंगा. जिले में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार ऊपर उठ रहा है. विगत तीन दिनों में हत्या की दो घटनाएं हुई हैं. घटनाओं ने पुलिसिया कार्यशैली को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. दोनों मामले में अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. पुलिस की पकड़ से वारदात को अंजाम देने वाले बाहर हैं. बहादुरपुर में बदमाशों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बहादुरपुर व सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष को मामले के जल्द से जल्द उद्भेदन का निर्देश दिया है. हालांकि पुलिस की कार्यशैली के अनुसार आदेश का कितना अनुपालन होगा, यह सहज समझा जा सकता है.

बहादुरपुर थाना क्षेत्र में युवक की गर्दन काटकर की गयी थी हत्या

26 मई को बहादुरपुर थाना क्षेत्र में युवक की गर्दन काट हत्या कर दी गयी थी. आकोपुर गांव के मनका तालाब के किनारे से उसका शव बरामद किया गया था. मृतक की पहचान कमतौल थाना क्षेत्र के अहियारी गोठ निवासी शहनवाज उर्फ गुलजार के रूप में हुई. वह अपने ननिहाल लहेरियासराय के सत्तार खां माेहल्ला में किराये के मकान में रह कर मजदूरी करता था. घटनास्थल के आस-पास खाने-पीने का समान मिला था.

गोली मारकर शिक्षक की हत्या

28 मई की सुबह भरवाड़ा-कमतौल पथ पर साइकिल से विद्यालय जा रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वे प्राथमिक विद्यालय नासिरगंज निस्ता में शिक्षक थे. उनका नाम मो. मंसूर आलम था. मूल रुप से वे मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बलिया गांव के निवासी थे. वर्तमान में शंकरपुर में किराये के मकान में रहते थे.

मामलों के उद्भेदन में फिसड्डी पुलिस

हत्या जैसे गंभीर घटनाओं के उदभेदन में भी पुलिस फिसड्डी सावित हो रही है. कई ऐसी घटनाएं हैं, जिसका माह दर माह बाद भी पुलिस उद्भेदन करने में सफल नहीं हो सकी है. कमतौल थाना क्षेत्र में कुलदीप यादव हत्याकांड का पांच माह बाद भी उद्भेदन नहीं हो सका है. ऐसे कई मामले अभी तक अनसुलझे हैं.

कहते हैं एसएसपी

पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, एसएसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel