23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल टावर निर्माण का लोगों ने किया विरोध

लहेरियासराय स्थित अभंडा मोहल्ला में बुधवार को स्थानीय लोगों ने अवैध रूप से बनाए जा रहे एक मोबाइल टावर निर्माण का विरोध किया.

सदर. लहेरियासराय स्थित अभंडा मोहल्ला में बुधवार को स्थानीय लोगों ने अवैध रूप से बनाए जा रहे एक मोबाइल टावर निर्माण का विरोध किया. मोहल्लावासियों का कहना था कि पहले से संचालित एक मोबाइल टावर के ठीक बगल में दूबारा एक और टावर का निर्माण कराया जा रहा है. यह न केवल नियम के विरुद्ध है, बल्कि आम जनता की जान, स्वास्थ्य और आवागमन के लिए भी हानिकारक है. लोगों का कहना है कि जिस भूमि पर नया मोबाइल टावर बनाया जा रहा है, वह बेनामी व अवैध है. बेंगलुरु में रह रहे एक व्यक्ति ने इस भूमि को अपना बताकर फर्जी कागजात के आधार पर मोबाइल टावर निर्माण का ठेका दिलवाया है. इससे पहले अप्रैल 2024 में भी स्थानीय प्रशासन द्वारा इस निर्माण कार्य पर रोक लगायी गयी थी, बावजूद फिर चोरी-छिपे काम शुरू कर दिया गया है. दुबारा टावर निर्माण कार्य शुरू होते ही काफी संख्या में मोहल्ला के लोग जमा हो गये व कार्य को तत्काल रोकने की मांग की. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस की मौजूदगी में मोबाइल टावर निर्माण कंपनी इंडस के पदाधिकारी प्रभात रंजन विशाल नागवंशी तथा वेंडर मिश्राजी ने भी यह स्वीकार किया कि बेंगलोर वाले व्यक्ति के आने तक निर्माण कार्य रोक कर रखा जाएगा. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस के वहां से चले जाने के बाद इंडस कंपनी के पदाधिकारियों और वेंडर ने आपसी मिलीभगत से पुनः निर्माण कार्य आगे बढ़ा दिया. इससे जनाक्रोश और भड़क उठा. मोहल्लावासियों ने एसडीओ से जांच की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel